दुबई, सोना और अपहरण, खुला तस्करी का राज

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है. दुबई और सऊदी अरब से लौटे 6 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. मुरादाबाद पुलिस ने सात लोगों को सुरक्षित छुड़ाया, जिनमें एक कार चालक भी शामिल था. अपहरणकर्ताओं को पहले से जानकारी थी कि ये लोग पेट में छुपाकर सोना ला रहे हैं. एक व्यक्ति के भागने और शोर मचाने पर गांववाले जुट गए और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में पकड़ लिया. बचाए गए छह लोगों में से चार के पेट से 27 सोने के कैप्सूल बरामद हुए. अल्ट्रासाउंड जांच में यह खुलासा हुआ, जिसके बाद बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:

  • शाने आलमः 3 कैप्सूल, 114.71 ग्राम
  • मूतल्ल्वीः 8 कैप्सूल, 311.83 ग्राम
  • अजरुद्दीन: 8 कैप्सूल, 320.12 ग्राम
  • जुल्फेकार अलीः 8 कैप्सूल, 313.59 ग्राम

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मूतल्ल्वी के पेट में अभी दो कैप्सूल और बचे हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दुबई से ट्रैवल वीजा पर जाकर सोने के कैप्सूल लाता है. उन्हें निगलकर भारत पहुंचते हैं और फिर मल के जरिए निकालते हैं. बाद में अपने हिस्से का सोना अलग कर फाइनेंसर को सौंपते हैं. गिरोह में फाइनेंसर, ट्रैवल एजेंट और डॉक्टर भी शामिल हैं. यह एक संगठित नेटवर्क है, जो लंबे समय से यह काम कर रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *