Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: लखनऊ में एक महिला सिपाही के पति को चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, एक लॉकेट, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक बरामद की है. मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आरोपी शुभम राजपूत अपनी सिपाही पत्नी, जो कि अयोध्या में तैनात है, को सोने की चेन गिफ्ट करना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने लूट की योजना बनाई. लूट के दौरान उसने बुलेट का इस्तेमाल किया.
घटना 22 मई की दोपहर की है, जब सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर कॉलोनी निवासी महिला कृष्णा देवी लोकबंधु अस्पताल रोड पर जेबी स्काई हिल्टन के पास अपने देवर के घर जा रही थीं. तभी पीछे से आए बुलेट सवार युवक ने उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया. इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दो टीमों को छानबीन में लगाया. जांच के क्रम में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 26 मई को आरोपी शुभम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि वह पहले इलाके की रेकी करता था, फिर अकेली महिला को देखकर वारदात को अंजाम देता था. उसने यह भी बताया कि लूटी गई सोने की चेन को वह अपनी पत्नी को देना चाहता था. क्योंकि, कुछ समय पहले पत्नी की चेन खो गई थी. पुलिस जांच में ये भी पता चला कि शुभम 2016 से 2019 तक एक ज्वेलरी शॉप में सेल्समैन था. बाद में उसने खुद की दुकान खोली. लेकिन घाटे में जाने के कारण उसे बंद करना पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीनियर अधिकारी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की है.