रिलीज के 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर घटी ‘भूल चूक माफ’ की कमाई

Fourth Pillar Live

मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शक का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘भूल चूक माफ’ को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। टाइम लूप में फंसे राजकुमार राव की इस फिल्म ने 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस मूवी में आपको भर-भरकर कॉमेडी देखने को मिलेगी। एक बार फिर से राजकुमार इस फिल्म के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। ‘भूल चूक माफ’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब इसके बुधवार के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सामने आ चुका है। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइम लूप फिल्म ‘भूल चूक माफ’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है। रिलीज के साथ ही राजकुमार राव की फिल्म का टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की मूवी ‘केसरी वीर’ के रहा। वहीं, इसके सामने अजय देवगन की ‘रेड 2’ पहले से ही कब्जा जमाए खड़ी थी। इन दोनों फिल्मों के बावजूद ‘भूल चूक माफ’ ने कमाई के मामले में मेकर्स को निराश नहीं किया। ऐसे में अब राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ के 6वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। मूवी ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए से खाता खोला। वहीं, इसने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और शनिवार को 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसके बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ ने 6वें को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 40.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये और भी शानदार कलेक्शन करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *