Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: शासन ने शुक्रवार को दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने के साथ ही आठ पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष को वर्तमान पद के साथ ही प्रमुख सचिव पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजनीतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग और निदेशक प्रशासनिक सुधार के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।