IPS राजीव कृष्ण बने यूपी के नए DGP, सरकार ने जारी किए आदेश

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुखिया के नाम पर मुहर लग गई है. भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी राजीव कृष्णा राज्य की पुलिस के नए महानिदेशक होंगे. हालांकि वह भी पूर्ववर्ती डीजीपी प्रशांत कुमार की तरह कार्यवाहक महानिदेशक ही होंगे. अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा, हालांकि 31 मई शनिवार रात, 8 बजे के करीब राजीव कृष्णा की नियुक्ति की जानकारी दी गई है.

राजीव कृष्णा पाचवें कार्यवाहक डीजीपी बने हैं. राजीव कृष्ण, सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं. इससे पहले राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती परीक्षा जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

राजीव कृष्ण वर्तमान में डीजी विजलेंस के पद पर तैनात थे. राजीव कृष्ण ने डीजी विजलेंस से पहले मथुरा, इटावा, आगरा, नोएडा और लखनऊ में एसपी/एसएसपी  जैसे चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया. वह यूपी एटीएस के संस्थापक प्रमुख थे. इसके अलावा, उन्होंने बीएसएफ में आईजी ऑपरेशंस के रूप में कार्य किया, जहां वे 4 वर्षों तक भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी अभियानों के लिए जिम्मेदार थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *