एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क ने किए रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क अयोध्या पहुंचे, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए, भारत को बताया अद्भुत देश, भारतीय संस्कृति की सराहना की। अमेरिका के धनाढ्य व्यापारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क आज अयोध्या पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे श्री राम मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह हनुमानढ़ी गए। बता दें कि इरॉल मस्क दिल्ली से प्राइवेट जेट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। इरॉल मस्क का अयोध्या दौरा करीब डेढ़ घंटे का है।

पहले बताया गया था कि वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे मगर बाद में बातचीत के लिए मना हो गया। जानकारी के अनुसार इराल मस्क के साथ कुल 16 लोग अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या एयरपोर्ट पर इरॉल ने कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है। जितना संभव हो सके, उतने लोगों को भारत आना चाहिए। मेरे देश में बहुत भारतीय रहते हैं। इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को ठीक ढंग से जानता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *