जनता दर्शन के साथ शुरू हुआ CM योगी का गोरखपुर दौरा

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: शुक्रवार की सुबह उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों की शिकायतें सुनीं और वहां मौजूद अधिकारियों को तुंरत कार्रवाई करने और समाधान देने का आदेश दिया। वहीं सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण के दौरान कराटे सीख रहे कुछ बच्चे सीएम से मिले। बच्चों ने सीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गुलाब के फूल भेंट किए। सीएम योगी बच्चों से बड़े स्नेह से बातें करते रहे और उन्हें चॉकलेट भी दी। साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इसके बाद वह गोशाला पहुंचे जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया।

उधर, परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ से 12 जून तक होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने गुरुवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए। इस स्थानांतरण के लिए छह से सात जून तक आरटीई मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात गणना कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की जरूरत वाले और अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिन्हित करते हुए सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी। शिक्षक-शिक्षिकाएं नौ से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। बीएसए के स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *