Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नर्गिस खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है. केस को एंटी करप्शन यूनिट ने दर्ज कराया है.
एफआईआर के अनुसार, नर्गिस खान ने 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच अपनी घोषित आय से 97 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटा ली. इस अवधि में उनकी कुल आय 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये रही, लेकिन उन्होंने 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये की संपत्ति बनाई. जांच में यह भी सामने आया है कि नर्गिस खान ने अपनी आय से 5 करोड़ 23 लाख 35 हजार 538 रुपये की अधिक संपत्ति बनाई है.
सूत्रों के मुताबिक, सपा सरकार के कार्यकाल में नर्गिस खान को मेरठ में मनचाही तैनाती मिलती रही. बताया जा रहा है कि उनके पति सुरेश कुमार शेखर समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं. इस अवधि में नर्गिस खान ने मेरठ में मकान, प्लॉट, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, बार और पेट्रोल पंप खरीदे. साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में भी फ्लैट, बार और पेट्रोल पंप जैसी संपत्तियां उनके नाम पर मिली हैं. फिलहाल नर्गिस खान उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष अनुसंधान शाखा, बरेली में तैनात हैं.