100 KM कार में प्रेमिका की बॉडी लेकर घूमता रहा ‘कातिल’ प्रेमी

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: यूपी के हापुड़ में सूटकेस में महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. खुलासे के मुताबिक, लव अफेयर में प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की थी. दिल्ली के मयूर विहार निवासी प्रेमी ने शव को सूटकेस में रखकर हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा नहर में फेंका था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से मृतका नीलेश (25) के दस्तावेज, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई कार मिली है. आरोपी और मृतका दोनों मयूर विहार के निवासी थे. आरोपी सतेंद्र को सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से पकड़ा गया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सतेंद्र ने कहा कि उसके नीलेश से प्रेम संबंध थे. नीलेश ने अपने परिवार को उसको एक मित्र के रूप में मिलाया था. कुछ टाइम पहले सतेंद्र जब पटियाला गया, तो वापस आने पर उसे नीलेश के व्यवहार पर शक हुआ. नीलेश का फोन भी अक्सर व्यस्त रहने लगा था. इससे सतेंद्र को शक हुआ कि उसके किसी और से संबंध हैं और इसी शक में उसने नीलेश का बेरहमी से कत्ल कर दिया.

बताया जा रहा है कि सतेंद्र ने नीलेश से 5 लाख रुपये उधार लेकर एक कार खरीदी थी. घटना वाले दिन यानी 28 मई को नीलेश ने उससे 2 लाख रुपये मांगे. चूंकि, सतेंद्र के पास पैसे नहीं थे ऐसे में वह झल्ला गया. पैसों के दबाव और शक के कारण उसने गुस्से में चुन्नी से नीलेश का गला घोंट दिया और फिर शव को सूटकेस में बंद कर कार से हापुड़ में जाकर फेंक दिया. वह करीब 100 किमी शव लेकर घूमता रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *