गाजियाबाद में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ढेढ़ा गांव में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन बाइक सवार हमलावरों ने घर में घुसकर 26 वर्षीय रोहित नामक युवक को गोली मार दी. इस हमले में रोहित की मां गुड्डी (51) भी घायल हो गई, जो फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के अनुसार वारदात की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है.

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि रोहित की एक साल पहले पास के गांव के रहने वाले प्रशांत से कहासुनी हुई थी. इस मामले में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. रविवार रात प्रशांत अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर रोहित के घर पहुंचा और अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी मां गुड्डी को भी गोली लगी जब वह अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थीं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रोहित ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. रोहित के पिता पिंटू चौधरी की शिकायत पर मुरादनगर थाने में प्रशांत और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नामजद आरोपियों में से एक सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *