महाराजगंज जिले में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से लटकी कार, कौन जिम्मेदार?

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले गोरखपुर-शोणौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-24) पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फरेंदा थाना क्षेत्र के भइया फरेंदा इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर एक कार फिसलते हुए नीचे की ओर लटक गई. गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.

बताया जा रहा है कि कार नेपाल से गोरखपुर की ओर जा रही थी, तभी रात करीब 1 बजे फ्लाईओवर के उस हिस्से पर पहुंच गई, जो अभी अधूरा था. समय रहते ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे कार फ्लाईओवर से नीचे गिरने से बच गई, लेकिन उसका अगला हिस्सा बाहर की तरफ लटक गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक कार सवार खुद को किसी तरह बाहर निकालकर रवाना हो चुके थे.

फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली, लेकिन तब तक कार और उसके सवार जा चुके थे. बाद में कार्यदायी संस्था ने क्रेन मंगवाकर कार को हटवाया. इस हादसे को लेकर गूगल मैप पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन जांच में सामने आया कि गूगल मैप में रूट डायवर्जन स्पष्ट रूप से दिखाया गया है. इसमें न तो फ्लाईओवर की जानकारी दी गई है, न ही उसे सामान्य मार्ग दिखाया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह गूगल मैप की गलती थी या निर्माण कार्य से जुड़ी लापरवाही? फिलहाल हादसे की वजह लापरवाही मानी जा रही है और कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी भी जांच के घेरे में है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *