राम मंदिर प्रसाद भेजने के नाम पर करोड़ो की ठगी, लाखों लोग बने शिकार

Fourth Pillar Live

एनसीआर  डेस्क: प्रतिष्ठान महोत्सव का प्रसाद ऑनलाइन भेजने के नाम पर छह लाख से अधिक लोगों से करोड़ की ठगी करने वाले आरोपित इंदिरापुरम की विंडसर पार्क सोसायटी का रहने वाला था। सोसायटी के कई लोग ठगी का शिकार हुए। लोगों ने ऑनलाइन प्रसाद बुक कराया था, लेकिन आज तक भी उन्हें प्रसाद नहीं मिला। सोसायटी में जब अयोध्या पुलिस पहुंची तब इस ठगी के पूरे प्रकरण का पता चला।

विंडसर पार्क सोसायटी के लोगों ने बताया कि आशीष के माता पिता का यहां पर फ्लैट है। पिता का निधन हो गया था। मां अकेले रहती थीं। पिछने करीब छह माह से वह अमेरिका में रह रही हैं। बेटा आशीष और एक बेटी हैं। उनके भी अमेरिका में ही होने की जानकारी लोगों को है। आज तक किसी ने आशीष को देखा नहीं है। उनका फ्लैट तीन कमरों का है। जिसमें दो कमरे बंद हैं और एक को किराये पर दिया हुआ है। पिछले सप्ताह ही उनकी मां ने बिजली बिल रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन 50 हजार रुपये को सोसायटी के खाते में ट्रांसफर किया था।

मई माह में अयोध्या पुलिस सोसायटी में आई तो पता चला कि आशीष ने वेबसाइट बनाकर प्रसाद भेजने के नाम पर तीन करोड़ 85 लाख 55 हजार रुपये की ठगी की थी। उसके बारे में पुलिस ने जानकारी की, लेकिन सोसायटी से कोई अहम सुराग नहीं लग सके। बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने प्रसाद के लिए बुकिंग की थी, लेकिन प्रसाद अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। राशि छोटी थी तो किसी का ध्यान ज्यादा नहीं गया। पुलिस के आने पर पता चला कि 50 से 100 रुपये श्रद्धालुओं से लेकर इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया गया है।हालांकि इस संबंध में कही कोई शिकायत लोगों ने नहीं की है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि 2007 में यह सोसायटी बनी थी। करीब 15 साल पहले ही आशीष का परिवार फ्लैट खरीदकर यहां रहने के लिए आया था। माता-पिता बहुत ही मिलनसार थे। आसपास के लोगों से बातचीत भी होती थी, लेकिन आशीष को किसी ने नहीं देखा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *