बारिश होने से दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली और नोएडा में सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं, गुरुग्राम और रेवाड़ी में हल्की बारिश शुरू हो गई है। इससे जून के दूसरे हफ्ते से जारी भीषण गर्मी से लोगों को राहत थोड़ी मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 17, 19 और 20 जून को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे मौसम और सुहाना हो सकता है। वहीं, 18 जून को आसमान साफ रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रचंड गर्मी के बीच सोमवार को मौसम ने कुछ राहत दी। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा और तापमान में लगभग दस डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।हालांकि दोपहर के समय उमस और हल्की धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया, लेकिन तेज लू और झुलसाने वाली गर्मी की अपेक्षा सोमवार का दिन कुछ राहत भरा रहा।

रेवाड़ी में मंगलवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत की स्थिति बनी हुई है। दो दिन पहले तक उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा था। अब गरज चमक के साथ हो रही प्री मानसून की बूंदाबांदी से आने वाले दिन अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। कई दिनों बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई थी लेकिन दिन भर हल्की हवा चलने और आसमान में बादल छाए हुए थे।

इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस था। अब किसान बाजरा बिजाई आरंभ कर सकेंगे। किसानों के लिए भी मौसम अनुकूल बना हुआ है। रविवार शाम से मौसम में बदलाव आया हुआ है। रविवार देर शाम बूंदाबांदी शुरू हुई थी। सोमवार को भी सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। ऐसे में आमजन के साथ किसानों के लिए मौसम राहत भरा बना हुआ है। पशुचारा के साथ सब्जी और फलों के पेड़ पौधों में भी हरियाली छाई है। गर्मी से बीज पनप नहीं पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *