बुलंदशहर में कार बनी हादसे का शिकार, 5 लोगों की जलकर मौत

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कार में जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके चलते स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद कार लॉक हो गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार पुलिया से टकरा गई जिस कारण कार में आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला घायल हो गई व 5 लोगों की मृत्यु हो गई. जानकारी के मुताबिक, तंबीज़ अहमद निवासी मालवीयनगर दिल्ली अपने और अपने बहनोई के परिवार के साथ सहसवान बदायूं के गांव के चमरपुर से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे.

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह के मुताबिक, आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उनकी स्विफ्ट कार पुलिया से टकराकर खाई में जा पलटी. खाई में पलटते ही कार में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में तंबीज़ अहमद, बहनोई जुबैर, निदा, मोमिना, बहनोई का ढाई साल का बेटा जैनुल की मौत हो गई. इस हादसे में एकमात्र जिंदा बची गुलनाज का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. हादसा इतना भयानक था कि परिवार के किसी सदस्य को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *