Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई है, जो मठ कमल नयनपुर का रहने वाला है और दूध बेचने का काम करता है. पुलिस टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लेकिन उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर फेस-2 की है. नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. तभी उसके साथ बाइक सवार युवक ने छेड़खानी की. छात्रा स्कूल ड्रेस में थी और जैसे ही वह गद्दे वाली गली में पहुंची. पीछे से आए आरोपी ने पहले बाइक मोड़ी. फिर अश्लील हरकत करते हुए अभद्र टिप्पणी की और फरार हो गया. गली में एक घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह पूरा मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इज्जतनगर थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी की संयुक्त टीमें बना दीं. तीन टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान मुसब्बिर के रूप में की. टीम ने कई जगह आरोपी की तलाश की. इसी बीच जानकारी मिली की आरोपी इज्जतनगर के मठ कमल नयनपुर में रहता है और पेशे से दूध विक्रेता है. पुलिस टीम जब आरोपी की तलाश करते हुए कर्मचारी नगर चौकी क्षेत्र स्थित कश्मीरी कोठी के पीछे एक बाग में पहुंची, तो मुसब्बिर वहां मौजूद मिला.
बताया जा रहा है पुलिस टीम ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.