Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली में एक बार फिर खूनी गैंगवार देखने को मिला है. शहर के बवाना इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रहे 30 साल के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोलीबारी में मारा गया दीपक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत माहाल का भांजा बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे लंदन में बैठा कुख्यात गैंगस्टर नंदू हो सकता है. यहीं से फरार हो कर लंदन में बैठे के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है.
दरअसल, नंदू और मंजीत माहाल के बीच सालों से दुश्मनी चल रही है जिसमें अब तक दोनों तरफ से दर्जन भर लोगों की हत्या हो चुकी है मंजीत से दुश्मनी के चक्कर में नंदू 2 साल पहले एक बीजेपी नेता की हत्या भी कर चुका है. दीपक को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक की बेटी इस हमले में घायल हुई है. अधिकारी ने बताया, ‘हमले के दौरान दीपक की बेटी के हाथ में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.’ मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच की है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिस तरह से दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर की खबरें सामने आ रही हैं उसने कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बीते साल नवंबर में भी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गैंगवॉर की खबर सामने आई थी. यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 22 साल का बदमाश अमित हाल में जेल से बाहर आया था और उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला किया था.