यूपी के बस्ती में मंदिर तोड़े जाने पर 2 जेई सस्पेंड, हिंदू संगठन आक्रोशित

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: यूपी के बस्ती जिले में शुगर मिल गेट पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के बीच में पड़ रहे दो छोटे मंदिरों को निर्माण एजेंसी के मजदूरों द्वारा तोड़े जाने से हिंदू संगठनों के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उग्र प्रदर्शन देखते हुए मौके पर पुरानी बस्ती पुलिस के साथ ही सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक पहुंचे। उन्होंने दो जेई को निलंबित कर दिया गया।

शुगर मिल रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था सेतु निगम खंभों के लिए पायलिंग करा रही है। रेलवे गेट संख्या-198 बी की क्रॉसिंग पर चीनी मिल की तरफ दो छोटे मंदिर स्थापित थे। इनमें एक दुर्गा और दूसरा हनुमान मंदिर था। निर्माण एजेंसी कर्मियों ने मंगलवार को इन दोनों मंदिरों को जेसीबी से तोड़ दिया।आरोप है कि मंदिर की मूर्ति और मलबे को पास के कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। मंदिर तोड़े जाने की सूचना पाकर हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचने लगे। कर्मियों व ठेकेदार से लोगों की हाथापाई तक नौबत आ गई।

हिंदू संगठनों के लोगों ने धरना-प्रदर्शन करने लगे। हंगामा होने लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। इस बीच उप परियोजना मैनेजर भी पहुंच गए। उन्होने दो जेई पर ऐक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया। एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह ने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक कमलेश तिवारी मौके पर पहुंचे। बिना सक्षम अधिकारी का आदेश लिए मंदिर तोड़ने की बात स्वीकारा और जेई कमलेश राय (सिंह) और रवि पटेल को निलंबित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *