Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav Murder) की पिता द्वारा चार गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में उनकी दोस्त हिमांशिका द्वारा जारी किए गए दो वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। अब पुलिस उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। हिमांशिका ने दूसरे वीडियो में यह दावा किया था कि पिता तीन दिन से हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस इसी दावों को लेकर पूछताछ करेगी। दस जुलाई की सुबह सेक्टर 57 स्थित घर में पिता दीपक यादव ने बेटी राधिका यादव की उस समय चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह किचन में घर के लाेगों के लिए खाना बना रही थीं। पिता ने इस हत्या के पीछे उसे गांववालों द्वारा बेटी की कमाई खाने और गिरा हुआ बाप का ताना मिलने की वजह बताई थी। हालांकि, हत्या का यह कारण किसी के भी गले नहीं उतरा।
सोशल मीडिया पर राधिका की हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं गईं। कयास लगाए गए। इस बीच राधिका की दोस्त हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार और रविवार दो दिनों के दौरान दो वीडियो जारी किए। जहां हिमांशिका ने पहले वीडियो में कहा था कि राधिका आजाद खयाल वाली थीं। वह खुलकर जीना चाहती थीं, लेकिन उन पर घर में बंदिशें थीं। रोक-टोक होती थी। इससे उन्हें घुटन होती थी। दावा किया कि इस बात की जानकारी राधिका ने उन्हें पहले दी थी। वहीं हिमांशिका ने रविवार को अपने दूसरे वीडियो में दावा किया था कि जब वह राधिका के अंतिम संस्कार में गईं तो वहां उन्हें पता चला कि उसके पिता राधिका की हत्या की साजिश तीन दिनों से रच रहे थे। वह रिवाल्वर लेकर आए थे।
मां को दूसरे कमरे में रखा था। भाई को किसी बहाने से बाहर भेज दिया गया था। राधिका के पास एक लूना नाम का कुत्ता भी था। पिता ने उसे भी घर के बाहर रखा था। पिता ने उसे पीछे से गोली मार दी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया। हत्याकांड की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो दावा हिमांशिका कर रही हैं, वह किस आधार पर कर रही हैं, इसे जानने के लिए पुलिस उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। वहीं अगर उन्हें इस बात का अंदेशा पहले से हो गया था तो उन्हें पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि वीडियो में जो उसने बातें कहीं, वह सही नहीं हैं।