Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: तिहाड़ जेल के अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रमेश के रूप में हुई है, जो हत्या के मामले में जेल नंबर चार में बंद था। इस घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रमेश ने जेल नंबर तीन के अस्पताल में खिड़की के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, लेकिन जेल अधिकारियों को इसकी जानकारी सोमवार सुबह मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
रमेश हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी था और 28 मई से जेल नंबर तीन के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि रमेश ने यह कदम क्यों उठाया। इस घटना ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सूत्रों के मुताबिक, रमेश ने रविवार रात आत्महत्या की, लेकिन जेल प्रशासन को अगले दिन सुबह तक इसकी भनक नहीं लगी। यह लापरवाही जेल की सुरक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर करती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी।