बरेली में बच्चों को कविता सुनाने वाले शिक्षक को ABVP ने अध्यक्ष पद से हटाया

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: यूपी के बरेली जिले में कावड़ यात्रा को लेकर एक कविता सुनाना एमजीएम इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक और कवि डॉ. रजनीश गंगवार को भारी पड़ गया. पहले FIR दर्ज हुई और अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उन्हें नगर अध्यक्ष पद से हटाते हुए संगठन से बाहर कर दिया है. संगठन ने फैसला उस वायरल वीडियो के बाद लिया जिसमें डॉ. गंगवार ने छात्रों को एक असेंबली के दौरान ‘कांवड़ लेकर मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना…’ कविता सुनाई थी.

डॉ. गंगवार शिक्षक और कवि होने के साथ-साथ कई सामाजिक अभियानों से भी जुड़े रहे, लेकिन अब विवादों में घिर चुके हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही संगठन और स्थानीय स्तर पर विरोध के स्वर मुखर हो गए. ABVP के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह निर्णय संघटन की मर्यादा और सिद्धांतों की रक्षा के लिए आवश्यक था.

एमजीएम इंटर कॉलेज में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान डॉ. गंगवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कविता में कहा था ‘कांवड़ लेकर मत जाना ज्ञान का दीप जलाना, मानवता की सेवा करके तुम सच्चे मानव बन जाना’ इस कविता के सामने आने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसके तुरंत बाद डॉ. गंगवार का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने खुद को ABVP का नगर अध्यक्ष बताते हुए, यह दावा किया कि उन्होंने किसी की धार्मिक भावना को आहत नहीं किया, बल्कि छात्रों को शिक्षा और मानव सेवा की प्रेरणा देने का प्रयास किया.

ABVP ने तत्काल प्रभाव से डॉ. रजनीश गंगवार को नगर अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा की और उनकी जगह डॉ. हरिनंदन कुशवाह को नया नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संगठन की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि विषय की गहराई से विभागीय समीक्षा की जा रही है और जो भी संगठन की विचारधारा से भटकता है, उसके लिए ABVP में कोई स्थान नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *