Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: बीएचयू में जारी स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया में इस बार अभ्यर्थियों का रुझान पिछले वर्षों से बेहतर है। रविवार की रात खत्म हुए पीजी पाठ्यक्रमों के दूसरे चरण के सीट आवंटन के बाद 78 फीसदी सीटें भर गई हैं। दूसरी तरफ, सोमवार की शाम तक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण का आंकड़ा 65 हजार के पार चला गया था। मंगलवार की शाम से पीजी अभ्यर्थियों के लिए मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा। रविवार की रात 11.59 बजे तक पीजी पाठ्यक्रमों में सीट आवंटन का दूसरा चरण चला। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल सीटों की 78 प्रतिशत यानी लगभग 5900 सीटें अब भर चुकी हैं।
सिर्फ मुख्य परिसर के पाठ्यक्रमों में यह आंकड़ा 83 प्रतिशत से ऊपर है। हालांकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब भी लगभग 1600 सीटें खाली हैं। मंगलवार से शुरू होने वाले मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन में छूटे हुए अभ्यर्थियों को भी एक मौका देने की तैयारी है। इसके बाद 29 जुलाई को तीसरा और एक अगस्त को सीट आवंटन का चौथा चरण शुरू होगा। इधर, स्नातक प्रवेश के लिए सोमवार की शाम तक 65 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिए थे। यूजी प्रवेश पंजीकरण अभी 31 जुलाई तक जारी रहेगें। इसके बाद कटऑफ सूची जारी होगी और सीट आवंटन शुरू किए जाएंगे।