Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: रील बनाने का शौक कई बार जानलेवा बन जाता है। अक्सर युवा कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे खुद के साथ परिजनों दिक्कत में आ जाएंगे। औरैया से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। जहां रील बनाने का शौक एक युवक की जान पर बन आया। नागपंचमी के मौके पर युवक सांप लपेटकर रील बना रहा था। तभी उसे सांप ने डस लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है। मंगलवार को नागपंचमी के मौके पर एक सपेरा नाग लेकर आया। वह लोगों को उसके दर्शन करा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही 23 वर्षीय अमित पहुंचा और रील बनाने के लिए सांप का फन पकड़कर अपने गले में डाल लिया। जैसे ही उसने फन छोड़ा नाग ने उसके हाथ में डस लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। यह देख परिजन घबरा गए आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक हालत खतरे से बाहर है।
मानसून के दौरान सर्प दंश की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। ऐसे सांप के काटने पर व्यक्ति को घबड़ाना नही चाहिए। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर प्रो सीएम सिंह के मुताबिक यूपी में 30 प्रकार के सांप पाये जाते हैं, जिनमें से 18 प्रकार के सांप जहरीले होते हैं। इनमें से चार सांपों कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर के काटने पर एंटीवेनम दवा उपलब्ध है। इसी दवा से अन्य सांपों के काटने पर भी इलाज किया जाता है। डॉक्टर पीड़ित की जांच कर एंटीवेनम और अन्य दवायें देते हैं, जिससे पीड़ित की जान बचाई जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय पीड़ित को चलायें नहीं बल्कि किसी वाहन से अस्पताल लेकर जायें। घाव को न काटें या न चूसें और न ही बांधें, इससे जहर और फैले सकता है। बर्फ या घरेलू उपचार न करें, ये बिलकुल भी प्रभावी नहीं हैं। इसके अलावा झाड़-फूंक या ओझा-तांत्रिक पर विश्वास कतई न करें, इससे समस्या बढ़ जायेगी, तुरंत चिकित्सा सहायता लें।