दिल्ली-NCR में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 7 दिन तक झमाझम बारिश

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: दिल्ली-NCR में बुधवार रात 10 बजे से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के मयूर विहार, आईटीओ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, पटेल नगर, मथुरा रोड, बदरपुर और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, नोएडा के सेक्टर-12, 16, 62 और 18 समेत कई जगहों पर जलजमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारत मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले घंटों में और भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार दिल्ली में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली के साथ जारी रहने की संभावना है.

बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में 30 जुलाई (बुधवार) को भारी बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग वेदर स्टेशन ने सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की. वहीं, पालम में 28.3 मिमी, लोधी रोड पर 7.7 मिमी और आयानगर में 1.6 मिमी बारिश हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जुलाई के महीने में दिल्ली में अबतक 235.2 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य औसत 209.7 मिमी से अधिक है. 1 जून से अबतक कुल 337.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 270.1 मिमी होता है. इस बार मानसून दिल्ली में जून के अंत में पहुंचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *