मंत्री ने कहा ट्रांसफार्मर सही करवाओ, JE ने कहा- खुद आकर बदल लें, अब धरने पर बैठे मंत्री

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने क्षेत्र में करीब 20 दिन से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिलाया। उनके फोन न उठाने पर उन्होंने अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा को फोन कर ट्रांसफार्मर बदलने को  कहा। मंत्री ने बताया कि इस जेई ने उनसे कहा कि आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए नहीं तो जब समय होगा तब हम बदलवा देंगे l

इससे नाराज मंत्री काफिले के साथ कोरैया गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उतरवाने लगे हैं। बिजली अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर वह ट्रांसफार्मर के पास ही धरने पर बैठे हैं। बताया कि जब एक मंत्री कि बात बिजली अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आमजन मानस की समस्याओं का क्या निस्तारण करते होंगे। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से भी करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *