राष्ट्रपति को रक्षाबंधन पर राखी बांधेंगी गोरखपुर की चार छात्राएं

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: रक्षाबंधन पर राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज बड़हजगंज की चार चयनित छात्राएं शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को राखी बांधेगी। ये छात्राएं राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यह गौरव हासिल करेंगी। विद्यालय की प्रबंधक सरोज शाही एवं प्रधानाचार्य विभा यादव ने जानकारी बताया कि हमारी छात्राओं शीतल कुमार, प्रीति, कविता गुप्ता व अंशिका यादव को यह अवसर प्राप्त होना हमारे पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगी। यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के व्यक्तिगत विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि बेटियों के आत्मविश्वास और सम्मान को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने और उन्हें राखी बांधने के लिए छात्राएं पूरी तैयारी और उत्साह के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गईं। डीआइओएस डा.अमरकांत सिंह ने कहा कि यह अवसर न केवल छात्राओं के लिए गौरव व सम्मान का विषय है, बल्कि विद्यालय और समस्त क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। इन छात्राओं का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन, अनुशासन, और सांस्कृतिक सहभागिता के आधार पर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *