Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता से किए गए चुनावी वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने संविधान को कमजोर किया, जनता पर अन्याय किया और महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा अब जनता का भरोसा खो चुकी है और समाजवादी पार्टी की नीतियों पर लोग भरोसा जता रहे हैं.
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों की भी आलोचना की. उन्होंने पूछा कि नोटबंदी से देश को क्या मिला और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास क्यों नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हाल ही में आई भयानक बाढ़ ने भाजपा की पोल खोल दी है और लोगों को झूठे सपनों में उलझाकर भाजपा ने उन्हें बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जीएसटी को जटिल बनाकर भाजपा ने व्यापारियों को जाल में फंसा दिया है. कारोबार मुश्किल हो गया है और सरकार के पास बेरोजगारी या महंगाई की कोई ठोस योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि ठेका और आउटसोर्सिंग से स्थायी रोजगार की समस्या हल नहीं हो सकती. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले नौ साल में बिजली उत्पादन तक नहीं बढ़ाया और अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा को कोई नहीं बचा पाएगा. समाजवादी पार्टी सत्ता में आकर किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, सम्मान और विकास सुनिश्चित करेगी.