विकसित यूपी अभियान के लिए, UP के सभी जिलाधिकारियों की मिली जिम्मेदारी

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान को सफल बनाने में जिलों के जिलाधिकारी प्रेरक की भूमिका में नजर आएंगे। जिलाधिकारी यह प्रयास करेंगे कि जिलों के अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपना सुझाव दें। डीएम के निर्देशों पर ही ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा इस आशय का पत्र सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को भेजा गया है। विकसित यूपी के विजन डाक्यूमेंट के निर्माण के लिए राज्य में विकसित उत्तर प्रदेश अभियान पांच सितंबर से पांच अक्टूबर तक शुरू किया गया है।

अभियान की सफलता के लिए शासन से लेकर जिले तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। जिलों के कार्यक्रमों के आयोजन में जिलाधिकारियों की अहम भूमिका तय की गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 400 से अधिक जिन प्रबुद्धजनों को संबोधित किया गया उन प्रबुद्धजनों का आवंटित जिलों में प्रवास कार्यक्रम आठ व नौ तारीख को प्रस्तावित है।

प्रबुद्धजन जिलों में अभियान के तहत लक्षित समूहों छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, किसान, एनजीओ, श्रमिक संगठन आदि से यूपी के विकास के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे। प्रबुद्धजन विभिन्न समूहों के साथ चर्चा में आए प्रमुख सुझावों पर संक्षिप्त टिप्पणी नियोजन विभाग को उपलब्ध कराएंगे। लक्ष्य प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक हासिल करने की है। अभियान के प्रचार प्रसार पर भी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है। सभी जिलों में तहसील व ब्लाक स्तर पर होर्डिंग लगाई जाएंगी। इन होर्डिंग्स पर जनता से फीडबैक के लिए क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग फीडबैक दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *