सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर दबंगई दिखाने वाला कैफ पुलिस एनकाउंटर में घायल

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी ख़बर सामने आई है. शालीमार बाग इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. जब पुलिस कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए गई तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. इस एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह उसे पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान कैफ के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो उपलब्ध हैं जिसमें कैफ ऑटोमैटिक वेपन लहराते हुए नजर आता है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ को गुप्त जानकारी मिली थी कि शालीमार बाग के गली नंबर 9 में कैफ रह रहा है. इस जानकारी के हिसाब से पुलिस कैफ को दबोचने गई थी. लेकिन, जैसे ही कैफ को पता चला कि पुलिस उसे पकड़ने आई है तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश कैफ पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस से भागा फिर चल रहा था. इतना ही नहीं ज़बरदस्ती वसूली के लिए एक गैंग भी बना चुका था. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्ती और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा. मुठभेड़ के बाद इलाके में शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

2025 के पहले छह महीनों में दिल्ली में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अपराध दरों में 8 से 8.5 फीसदी घटी है. इस साल पहले छह महीन में 1,18,822 मामले दर्ज किए गए हैं, तो बीते साल यह संख्या 1,29,693 थी. हत्या को छोड़कर अन्य अपरोधों में कमी दर्ज की गई है. महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में भी 10 से 12 फीसदी की गिरावट कमी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *