Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: परासौली नहर पटरी पर बुढ़ाना व शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी जनपद शामली के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी महताब (30) को मार गिराया। उसका साथी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग में जुट गई। बुढ़ाना कोतवाली के गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी दरोगा ललित कसाना व एक सिपाही अलीम घायल हो गए हैं। महताब सराफा कारोबारी से लूट में वांछित था। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों के क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री व शाहपुर थाना प्रभारी मोहित कुमार टीम के साथ नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। परासौली नहर पटरी पर बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए थे। रोकने के प्रयास पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की और बाइक को दौड़ा दिया।
बुढ़ाना पुलिस ने पीछा करते हुए यह जानकारी कुछ दूरी पर चेकिंग कर रही शाहपुर पुलिस को दी तो दोनों टीमों ने जौला नहर पुल के पास पुराने बंद भट्ठे के पास बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने भट्ठे में घुसकर पुलिस पर फायरिंग की। तब पुलिस की गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हो गया। उसका साथी फायरिंग करते हुए भाग गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाश से एक 32 बोर का रिवाल्वर व एक 9 एमएम का पिस्टल व कारतूस व बाइक, तीन तौला सोना, एक किलो चांदी बरामद की है। फायरिंग में बुढ़ाना कोतवाली के गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी ललित कसाना व शाहपुर थाने में तैनात सिपाही अलीम घायल हुए हैं।
बुढ़ाना व शाहपुर थाना प्रभारी की भी बुलेटप्रुफ जैकेट में गोली लगी। मृतक बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस कांबिंग में जुट गई। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी बदमाश ने बुढ़ाना में 14 सितंबर को सराफा व्यापारी नेमचंद व उनके पोते से लूट की थी। इस मामले में वह वांछित था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौका मुआयना करते हुए बताया कि मारा गया बदमाश महताव शामली जनपद के थानाभवन के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, अपहरण, जानलेवा हमला करने, बंधक बनाकर लूट आदि धाराओं के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।