Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने शनिवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि देश के हर विश्वविद्यालय में आरएसएस के इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए ताकि युवा संगठन की भूमिका और योगदान को समझ सकें। बरेली हिंसा पर बोलते हुए अपर्णा ने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सही कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर लगे बैनर में राहुल गांधी को भगवान राम से जोड़ने पर अपर्णा यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राम बताने की कोशिश करने वाले लोग गलतफहमी में हैं। वह भारत के खिलाफ पप्पूगिरी कर रहे हैं और देश की छवि खराब कर रहे हैं। ‘आई लव मोहब्बत’ मुद्दे पर अपर्णा यादव ने कहा कि यह धार्मिक विषय है और हर व्यक्ति को अपने धर्म की आजादी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश एक धर्म के आधार पर नहीं चल सकता, भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्यूलर) देश है। भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने दावा किया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।