मौलाना तौकीर रजा के 5 करीबियों को बिजली चोरी मामले में 1.25 करोड़ का नोटिस

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: बरेली में विवादित मौलाना तौकीर रजा के पांच सहयोगियों के खिलाफ ई-चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली चोरी के आरोप में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली नोटिस जारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बीते सप्ताह एक संयुक्त टीम ने बान खाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच ई-चार्जिंग सेंटरों को चोरी की बिजली पर संचालित होते हुए पकड़ा. इस मामले में FIR दर्ज कर पांचों आरोपियों के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली नोटिस जारी की गई है. अधिकारियों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब यह लोग इस तरह के मामले में पकड़े गए हैं. लगभग एक साल पहले भी इसी समूह के चार अवैध चार्जिंग यूनिटों को उजागर किया गया था.

हाल की जांच के बाद इन पांच आरोपियों के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र (RC) जारी किए गए हैं. मुख्य अभियंता (जोन-I) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि “पहले चरण में उन आरोपियों के खिलाफ RC जारी किए गए हैं, जिन पर 10 लाख रुपये से अधिक जुर्माना बकाया है. सूची में बान खाना के पांच लोग शामिल हैं.” वसूली नोटिस के अनुसार, वसीम खान 15.39 लाख रुपये, मोनीश खान 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान 37.32 लाख रुपये, अमान रजा खान 26.92 लाख रुपये और गुलाम नवि 26.57 लाख रुपये बकाया हैं. सभी आरोपियों का मौलाना तौकीर रजा खान के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) से करीबी संबंध बताया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *