दिल्ली की हवा, फेफड़ों और जोड़ों को भी पहुंचा रही नुकसान, प्रदूषण बना गठिया का कारण

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली में साल के ज्यादातर दिन हवा सांस लेने लायक स्वच्छ नहीं होती है. जहरीली हवा दिल्लीवासियों को अब सिर्फ सांस की तकलीफ नहीं दे रही, बल्कि जोड़ों के दर्द का कारण भी बन रही है. भारतीय गठिया संघ (इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण गठिया रोग के मामलों को तेजी से बढ़ा रहा है. दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. यहां की हवा में PM2.5 कण की मात्रा WHO के तय लिमिट से कई ज्यादा है. यहां की जहरीली हवा न सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि पूरे शरीर में सूजन पैदा करते हैं.

आजतक से बातचीत करते हुए एम्स दिल्ली की गठिया विभाग की प्रमुख डॉ. उमा कुमार ने बताया, ‘हम देख रहे हैं कि प्रदूषित इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों में गठिया हो रहा है जिनके परिवार में पहले कभी यह बीमारी नहीं थी. प्रदूषण से शरीर में सूजन बढ़ती है और जोड़ों को नुकसान होता है.’ जब हम जहरीली हवा में सांस लेते हैं तो शरीर में कई हानिकारक प्रक्रियाएं शुरू हो जाती हैं. जैसे- प्रदूषण से पूरे शरीर में सूजन हो जाती है. शरीर का बचाव तंत्र अपने ही अंगों पर हमला करने लगता है. शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है.

फोर्टिस अस्पताल के गठिया विशेषज्ञ डॉ. बिमलेश धर पांडे ने स्पष्ट किया, ‘व्यस्त सड़कों के पास रहने वाले लोगों में गठिया का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि वहां ट्रैफिक से निकलने वाला प्रदूषण लगातार उनके शरीर को नुकसान पहुंचाता है.’ 2025 में यूरोपीय मेडिकल जर्नल में पब्लिश हुए एक अध्ययन ने साफ तौर पर दिखाया है कि हवा में मौजूद प्रदूषण और गठिया रोग के बीच सीधा संबंध है. चीन में किए गए शोध में पता चला कि PM2.5 के लंबे समय तक संपर्क से गठिया होने का खतरा 12-18 फीसदी तक बढ़ जाता है. सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. नीरज जैन ने चिंता जताई, ‘पहले हमें लगता था कि गठिया मुख्यतः जेनेटिक कारणों से होता है, लेकिन प्रदूषण इस सोच को बदल रहा है. अब ऐसे युवा भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं जिनके परिवार में पहले कभी यह समस्या नहीं थी.’

डॉ. पुलिन गुप्ता (डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल) ने बताया कि प्रदूषण के कारण न सिर्फ गठिया के मामले बढ़ रहे हैं, बल्कि बीमारी भी ज्यादा गंभीर हो रही है. जो मरीज ज्यादा प्रदूषण में रहते हैं, उनमें यह बीमारी तेजी से बढ़ती है. शहरी इलाकों में पेड़-पौधों की कमी से समस्या और भी बढ़ रही है. हरियाली प्राकृतिक रूप से हवा को साफ करती है, लेकिन कंक्रीट के जंगल में यह सुरक्षा कवच गायब होता जा रहा है. गठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमारा ही शरीर अपने जोड़ों पर हमला करने लगता है. इससे जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न होती है. पहले यह समझा जाता था कि यह बीमारी सिर्फ खानदानी या जेनेटिक कारणों से होती है, लेकिन अब पता चला है कि प्रदूषण भी इसका बड़ा कारण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *