गाज़ियाबाद में गैंगस्टर दंपत्ति, विकास ने घर में रूबी को मारी गोली, लाश किचन में बंद कर भागा

Fourth Pillar Live

एनसीआर डेस्क: गाजियाबाद स्थित नंदग्राम की राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में मंगलवार की सुबह कई दिनों बाद घर लौटे गैंगस्टर विकास कुमार ने पासपोर्ट और आधार कार्ड खोजना शुरू किया। विरोध करने पर दंपत्ती में विवाद हो गया। जिसके बाद विकास ने रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद आरोपी उसके शव को खींचकर रसोईघर में ले गया और दरवाजा बंद कर भाग गया। मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने जांच पड़ताल की। डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि विकास मूल रूप से मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ा का रहने वाला है। गैंगस्टर सहित विकास के खिलाफ हत्या और साजिश आदि के तीन मुकदमे दर्ज हैं। मृतक रूबी के खिलाफ भी हत्या व अन्य धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास है। गांव की जमीन बेचकर दोनों ने अजराना इंटीग्रिटी सोसायटी में एक फ्लैट लिया और दो बेटियों के साथ इसी में रहते हैं। पिछले तीन माह से दंपत्ती में विवाद चल रहा है। विकास पत्नी और बच्चों को छोड़कर विदेश भागने की फिराक में था। ऐसे में रूबी ने उसका पासपोर्ट और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज छिपा दिए।

करवाचौथ के दिन विकास करीब दो माह बाद घर लौटा था और पत्नी से पासपोर्ट और आधार कार्ड मांगे। विरोध करने पर रूबी के साथ मारपीट कर विकास घर से चला गया। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे वह घर लौटा। बड़ी बेटी को स्कूल छोड़कर रूबी घर लौटी तो विकास आ धमका। रूबी अपनी छोटी बेटी को स्कूल के लिए तैयार करने लगी थी। विकास ने रूबी से अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड मांगे। जिसका रूबी ने फिर से विरोध किया। दोनों में विवाद के दौरान विकास ने रूबी के गले से पिस्टल सटाकर गोली चला दी। जिससे रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद आरोपी रूबी के शव को खींचकर रसोईघर में ले गया और दरवाजा बंद कर दिया। दूसरे कमरे में तैयार हो रही दंपत्ती की 11 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को गोली चलाते और शव को खींचते देखा। उसने पिता से विरोध जताया जिसके बाद आरोपी उसे कमरे में बैठे रहने की हिदायत देकर भाग गया। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है, आरोपी की तलाश को तीन टीमे गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *