7 टीम 58 धुरंधर, देखें डेलिगेट्स की पूरी लिस्ट

Fourth Pillar Desk

दिल्लीभारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सामने आए हालात को लेकर अपना रुख दुनिया के सामने रखने का फैसला किया है। दुनिया के कुछ देशों में भारतीय नेताओं का डेलिगेशन भेजा जाएगा। इसमें पक्ष और विपक्ष, दोनों के नेता शामिल होंगे। ये लोग भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों उपजे तनाव पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेंगे। इस बीच ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनातनी की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। दरअसल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को ऑल पार्टी डेलिगेशन के तहत जो चार नाम दिए थे, उनमें से केंद्र की लिस्ट में एक भी शामिल नहीं है।

केंद्र की लिस्ट में शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह का नाम है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा, ये नाम दिए गए- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार।’

वहीं केंद्र की लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के सांसद सलमान खुर्शीद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जाएंगे। वे दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जैसे देशों में बात करेंगे। जेडीयू के सांसद संजय झा और श्रृंगला भी एक समूह का नेतृत्व करेंगे। सुप्रिया सुले (एनसीएसपी), और श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) भी एक-एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। सुले के समूह में राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), अनुराग ठाकुर (बीजेपी), मनीष तिवारी (कांग्रेस), बृज लाल (बीजेपी) और तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) शामिल हैं। असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) भी एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

डीएमके नेता कनिमोझी रूस जाने वाले समूह का नेतृत्व करेंगी। आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता उनकी टीम में हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर अमेरिका जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ब्रुसेल्स में EU के मुख्यालय का दौरा करने वाले समूह का नेतृत्व कर सकते हैं। बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा, टीडीपी के लोकसभा सांसद लावु श्री कृष्णदेवराय और बीजेपी सांसद जय पांडा भी इन समूहों में शामिल हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *