क्रिकेटर मो० शमी ने सीएम योगी से की मुलाकात

Fourth Pillar Desk

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुलाकात की। सीएम ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए फोटो शेयर की तो वहीं, भारतीय गेंदबाज ने भी इस मुलाकात को लेकर अच्छा बताया। दरअसल आज राजधानी लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल मैच के सिलसिले में राजधानी में हैं।

इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर शमी के साथ तस्वीर भी शेयर की। वहीं, मोहम्मद शमी ने भी तस्वीर शेयर करते हुए इस मुलाकात की जानकारी दी। शमी ने एक्स पर लिखा,” आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला। हमारी चर्चाएं दृष्टि, नेतृत्व और हमारे राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित अंतर्दृष्टि से समृद्ध थीं। सीएम ने विकास के लिए एक सम्मोहक रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया।”

भारतीय गेंदबाज ने आगे लिखा, “समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना आश्वस्त करने वाला है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूँ। साथ मिलकर, हम दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *