एक लाख के इनामी खूंखार ज्ञानचंद पासी को UPSTF ने एनकाउंटर में क‍िया ढेर

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: गोंडा के अपराधी ज्ञानचंद पासी को एसटीएफ ने मार गिराया। इस पर एक लाख का इनाम था और हत्या, डकैती, लूटपाट, दुष्कर्म जैसे गंभीर 70 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। गाेंडा, बहराइच, लखनऊ सहित कई जनपदों में दहशत थी। बुधवार को मुठभेड़ करीब 25 मिनट तक चली, जिसमें सौ से अधिक गोलियां चलाई गईं। इसके साथी साेनू पासी को गोंडा पुलिस ने सोमवार को ढेर किया था, जिस पर 53 मुकदमे दर्ज थे।

रामनगर के चौकाघाट के उत्तर स्थित जंगल में अपराधियों के छिपे होने की जानकारी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को लगी। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे एसटीएफ के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, नीरज पांडेय, हेड कांस्टेबल राम निवास शुक्ला, राजीव सहित 12 सदस्यीय टीम ने जंगल को घेर लिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। दोनों ओर से सौ से अधिक बार फायरिंग हुई। जंगल में छिपे अपराधी भागने लगे। दो बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन ज्ञानचंद पासी को गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। एक गोली कनपटी, दूसरी छाती और तीसरी पैर में लगी।

तीनों गोलियां शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी दौरान जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी व सीओ गरिमा पंत भी मौके पर पहुंचे। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा जिले के नए पुरवा मजरे राजापुर थाना परसपुर निवासी ज्ञानचंद पासी पर 70 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। एक लाख का इनाम भी था। मौके से 32 बोर की पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर का तमंचा और एक 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में कारतूस मिली है। मुठभेड़ के बाद ज्ञानचंद को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल आफिसर विनायक त्रिपाठी ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कनपटी, पैर और छाती में गोली लगने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *