एजुकेशन सेक्टर को रफ्तार, बेसिक शिक्षा की कई योजनाएं शुरू

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्कप्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 10:30 बजे लोक भवन में शुरू होने वाले कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री ‘निपुण प्लस स्पाट असेसमेंट योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत कक्षा तीन से 12 तक के छात्रों का त्वरित मूल्यांकन किया जा सकेगा, जिससे यह जानना आसान होगा कि बच्चा किस विषय में कितना समझ रहा है और उसे कहां मदद की जरूरत है।

यह योजना छात्रों की पढ़ाई को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा आठ तक के बच्चों को यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग और स्टेशनरी जैसी आवश्यक चीजों के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से धनराशि भेजेंगे। मुख्यमंत्री 43 मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालयों और 66 अभ्युदय विद्यालयों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। वह 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बने नए भवनों और छात्रावासों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में एजुकेशनल ब्राडकास्टिंग स्टूडियो, 5258 स्कूलों में आइसीटी लैब, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और 7400 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी करेंगे।

इससे छात्रों को डिजिटल माध्यमों से पढ़ाई का बेहतर अनुभव मिलेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, नई शैक्षिक पुस्तकों का विमोचन और निजी कंपनियों की सीएसआर भागीदारी के तहत शिक्षा क्षेत्र को मिलने वाले सहयोग की भी घोषणा की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *