हापुड़ में पुलिस एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें कुख्यात अपराधी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को पुलिस ने मार गिराया. यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में की गई. एनकाउंटर के दौरान बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृत अपराधी की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नवीन दिल्ली के फर्श बाजार थाने में दर्ज हत्या और मकोका जैसे संगीन मामलों में वांछित था. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और गैंग के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका था.

नवीन के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे गंभीर अपराधों के करीब 20 केस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. इनमें से दो मामलों में उसे अदालत से सजा भी मिल चुकी थी. संयुक्त पुलिस कार्रवाई के दौरान कोई अन्य घायल नहीं हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ लंबे समय से वांछित अपराधियों को पकड़ने के प्रयास का हिस्सा थी, और नवीन की मौत को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *