Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स तस्कर हरीशिकेश दानेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगी मर्सडीज कार का इस्तेमाल कर नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये की विदेशी ड्रग्स OG और देशी गांजा जब्त किया है. आरोपी मूल रूप से केरल का रहने वाला है और नोएडा के जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रहता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से जुड़ता था और उनकी डिमांड के अनुसार ड्रग्स की सप्लाई करता था. वह नोएडा-दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और मॉल इलाकों में देशी गांजा और विदेशी मादक पदार्थ OG की सप्लाई करता था. आरोपी खुद को ‘एलिट क्लास’ का दिखाने के लिए महंगी मर्सडीज कार का इस्तेमाल करता था ताकि कोई उस पर शक न करे.
थाना सेक्टर-126 पुलिस टीम ने असगरपुर टी-प्वाइंट सेक्टर-127 के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने उसकी मर्सडीज कार (DL8CU2800) भी जब्त कर ली. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से लगभग 6 किलो 800 ग्राम गांजा और 500 ग्राम OG बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी और छात्रों से संपर्क करता था और उनकी मांग के अनुसार ड्रग्स सप्लाई करता था. OG की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलो है, जिसे आरोपी दिल्ली से मंगाकर नोएडा में सप्लाई करता था.