Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक पुलिस की बैरिकेड्स को कार में बांधकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक पुलिस की बैरिकेड्स को कार में बांधकर सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिस गाड़ी से बैरिकेडिंग खींची जा रही थी उसे भी कब्जे में ले लिया है.
वायरल वीडियो में पुलिस बैरिकेडिंग को कार से बांध दिया गया और उसे सड़क पर गाड़ी से खींचा गया. वीडियो में कार में रखी पिस्टल भी थी. वीडियो दनकौर इलाके के एक निजी यूनिवर्सिटी के पास का बताया गया. पकड़े गए युवक एक यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं. वहीं गौतम नगर मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों द्वारा कार के पीछे पुलिस के बैरिकेड को खींच कर ले जाया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.