चर्चित स्नेक रेस्क्यूर और फेमस यूट्यूबर मुरली हौसला को कोबरा ने डसा

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चिंताजनक खबर सामने आई है. यहां नौपेड़वा क्षेत्र के रहने वाले चर्चित स्नेक रेस्क्यूर मुरली हौसला को कोबरा ने डस लिया. वे जलालपुर इलाके में रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे. यह घटना उस वक्त हुई, जब मुरली एक प्लास्टिक के जाल में फंसे कोबरा को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मुरली हौसला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, मुरली को सूचना मिली थी कि एक सांप जाल में फंसा हुआ है. इसके बाद वे रेस्क्यू के लिए पहुंचे. मुरली हौसला कोबरा को जाल से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. हाथ में कैंची लेकर वे जाल काट रहे थे, तभी कोबरा ने अचानक उनके दाहिने हाथ की उंगली पर काट लिया. सांप के डसते ही मुरली घबरा गए और तत्काल अपनी उंगली को मुंह में लेकर जहर चूसने का प्रयास करने लगे. आसपास मौजूद लोग भी एक पल के लिए स्तब्ध रह गए. उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

मुरली हौसला जौनपुर समेत आसपास के जिलों में ‘स्नेक रेस्क्यू हीरो’ के नाम से जाने जाते हैं. वे अक्सर जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ते हैं और अपने इस काम के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनके साहस और सेवा-भाव की सराहना करते हैं.

लेकिन इस बार उनके साहसिक प्रयास में जिंदगी दांव पर लग गई है. जिस कोबरा को वे बचाने निकले थे, उसी ने जिंदगी को खतरे में डाल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुरली कितनी सावधानी से काम कर रहे थे, लेकिन फिर भी हादसा हो गया. फिलहाल मुरली अस्पताल में भर्ती हैं और उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *