Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 लूप के बीच क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुक्रवार रात 9 बजे से शुरू होगा। यह काम 9 जून की सुबह तक चलेगा। इसके कारण डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। ग्रेटर एक्सप्रेसवे की तरफ से सेक्टर-18, डीएनडी और चिल्ला की तरफ जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होते हुए बॉटेनिकल गार्डन के सामने से गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा। इसी तरह कालिंदी कुंज की तरफ सेक्टर-18, डीएनडी और चिल्ला की तरफ जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होते हुए बॉटेनिकल गार्डन के सामने से गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से नोएडा और दिल्ली जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को अवश्यकतानुसार जीरो पॉइंट से परी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आपातकालीन वाहनों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के दौरान सेक्टर 39, 40, 41, 42, 43, 44, 46, 47, 48, 49 के साथ आगाहपुर, छलेरा और सदरपुर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन सेक्टर और गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर उपलब्ध रहेंगे।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 लूप के बीच 800 एमएम डाया की पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। इसके कारण कई सेक्टर और गांवों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने पाइपलाइन की मरम्मत कराने का निर्णय लिया। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि डायवर्जन के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। असुविधा उत्पन्न होने पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।