Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के सरदार के पचासा गांव में वन विभाग ने एक खूंखार मादा भेड़िया को पकड़ने में सफलता हासिल की है. तीन दिन पहले इसी क्षेत्र के पास के एक गांव में एक छोटे बच्चे को भेड़िये ने शिकार बनाया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. सूचना पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम ने मौके पर पिंजरा लगाकर भेड़िया को पकड़ लिया.
डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई मादा भेड़िये का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे चिड़ियाघर भेजा जाएगा. बता दें कि बहराइच जिले में अपनी मां के साथ सोए एक मासूम बच्चे को आदमखोर जंगली जानवर उठा ले गया था. काफी खोजबीन के बाद रात में बच्चे का पता नहीं चला. सुबह उस बच्चे का क्षत विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. घटना के बाद जहां एक ओर इलाके के लोग इसे भेड़िए का हमला मानकर दहशत में थे, वहीं जिले के डीएफओ ने घटनास्थल पर सियार का फुटमार्क मिलने की बात कही. उन्होंने भेड़िए के हमले की बात को नकार दिया. जबकि, क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने डीएफओ के बयान को असंवेदनशील बताकर उन्हें जिले से हटाने की मांग की थी.
दरअसल, अपनी ससुराल कोतवल कला से अपने मायके थाना हरदी क्षेत्र के गदमार गढ़ीपुरवा घूमने आई खुशबू ने बताया कि 2/3 जून की रात गांव में जब वह अपने दो वर्षीय पुत्र आयुष व बेटी के साथ घर के बरामदे में सोई थी उसी दौरान रात में भेड़िया आया और उसके बच्चे को उठा ले गया. जब उसने देखा तो वह उसके पीछे-पीछे दौड़ी लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी. रात में बच्चे को बहुत ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. सुबह गन्ने के खेत में उसकी लाश मिली. भेड़िया उसके बच्चे का हाथ व पैर खा गया था. बच्चे के मुंह पर जानवर के दांत व सीने पर पंजे के निशान मिले थे. घटना के बाद से इलाके में एक बार फिर भेड़िए के हमले की याद ताजा हो गई है.