गोंडा BJP अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप निष्कासित, महिला संग वीडियो हुआ था वायरल

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बीजेपी अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निकाल दिया गया है. पार्टी दफ्तर में महिला के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था. नोटिस के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कश्यप के खिलाफ एक्शन हुआ है. प्रदेश महामंत्री गोबिंद नारायण शुक्ला ने निष्कासन से जुड़ा पत्र जारी किया है.

आपको बता दें कि अमर किशोर कश्यप पर यह कार्रवाई यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर की गई है. पार्टी की ओर से जारी निष्कासन लेटर में लिखा है- आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि आप अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं, लेकिन आपके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है. आपका कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. अतः काफी विचार-विमर्श के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

गौरतलब है कि बीते दिनों अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो पार्टी दफ्तर में एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए. वीडियो 12 मई का बताया गया, जो पार्टी दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी नेता की हरकत जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक चर्चा का विषय बन गई. वायरल वीडियो पर अमर किशोर कश्यप ने कहा था कि उक्त महिला बीजेपी कार्यकर्ता है, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बस उसे सहारा दिया था. सहारा न देते तो वो बेहोश होकर गिरने वाली थी. बचाने के लिए उसे पकड़ना पड़ा. अगर सहारा देना गलत है तो मैंने गलत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *