अहमदाबाद विमान हादसे से दुखी सीएम योगी ने सभी कार्यक्रम किए रद्द

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद शुक्रवार को होने वाले अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री को शुक्रवार को अंबेडकरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। प्रदेश भाजपा ने भी शुक्रवार को पार्टी के समस्त कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालयों तक कोई संगठनात्मक बैठक भी नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर चलाए जा रहे अभियान के तहत भी कोई कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित नहीं किया जाएगा।केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन गुरुवार को स्थगित हो गया। अहमदाबाद विमान हादसे के कारण इस सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंच गए थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर इस घटना में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और इसके बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में ‘अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में अल्पसंख्यकों को केंद्र सरकार के कार्यों व भाजपा की रीति नीति बताई जानी थी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि विमान दुर्घटना से आज पूरा देश दुखी है। इतनी बड़ी त्रासदी के कारण पार्टी ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को भी शामिल होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *