Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: हज यात्रियों को लेकर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे विमान में लैंडिग के दौरान कुछ तकनीकी खामी आ गई। इससे विमान के पहिए से धुआं निकलने लगा। पायलट ने इसकी सूचना तत्काल ट्रैफिक कंट्रोलर को दी। सूचना पर एयरपोर्ट पर मौजूद फायर टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पानी का छिड़काव करके स्थिति को संभाला। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी ने राहत की सांस ली। बताया गया कि विमान में करीब 250 यात्री सवार थे। यह विमान सऊदी अरबिया एयरलाइंस का है।
घटना रविवार सुबह की है। विमान जेद्दा से उड़ान भरकर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा था। लैडिंग के दौरान पहियों से धुआं निकलने लगा। सूचना पर विमान बचाव और अग्निशमन (ARFF) की टीम मौके पर पहुंची। सऊदी टीम के साथ मिलकर धुएं को नियंत्रित किया गया। इस दौरान विमान को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इस वजह से हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। कहीं न कहीं बड़ा हादसा टल गया। विमान अभी भी लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद है।