अमित शाह, CM योगी ने बांटे 60 हज़ार से ज़्यादा नियुक्ति पत्र, पुलिस में महाभर्ती

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी और सफल पुलिस भर्ती को अंजाम तक पहुंचाएंगे। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के डिफेंस एक्सपो ग्रा‍उंड में पुलिस में चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे। आरक्षी नागरिक पुलिस में 60,244 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। नव चयनित सिपाहियों में 12048 महिलाएं भी हैं। पहले परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद कर दी गई थी जिसे बाद में दोबारा कराया गया।

डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा। गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मंच पर अपने हाथ से 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। शेष अभ्यर्थियों को समारोह स्थल पर ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। जिलों से अभ्यर्थियों को लाने के विशेष प्रबंध हैं। अभ्यर्थियों को शनिवार रात लखनऊ के आसपास के जिलों में ठहराने का प्रबंध भी किया गया है। रविवार सुबह 10 बजे तक सभी अभ्यर्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे, जहां जिलेवार उनके बैठने का प्रबंध होगा।

कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ समेत दस जिलों में डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। कानपुर नगर, रायबरेली, सुलतानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, अमेठी, बस्ती व जालौन में यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी भारी वाहन लखनऊ की ओर नहीं आ सकेगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सबसे बड़े नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड व उनकी सुविधाओं को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए हैं। राजपत्रित अधिकारी अभ्यर्थियों को लखनऊ लेकर आएंगे। उनके ठहरने व अन्य सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व में यह कार्यक्रम इकाना स्टेडियम में आयोजित कराने की तैयारी थी, लेकिन अब वृंदावन योजना में समारोह होगा। वृंदावन योजना में भव्य समारोह की तैयारियां हो रही हैं। अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रदेश में अब तक का सबसे विशाल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा। कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बाद में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच दोबारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *