Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हत्या के मामले में जेल से लखनऊ ट्रामा सेंटर लाया गया कैदी फरार हो गया. फरार कैदी की पहचान बॉबी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आरोपी हत्या के मामले में पीलीभीत जेल में बंद था. लेकिन बीमारी के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसी बीच वह ट्रामा सेंटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले को लेकर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
वहीं, फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है. साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ पीलीभीत पुलिस को कार्रवाई की रिपोर्ट भेज दी गई है. इस घटना ने सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. पीलीभीत पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में एक कैदी जेल में बंद था. लेकिन इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन यहां वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
फिलहाल फरार कैदी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. वहीं, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा. इसको लेकर पीलीभीत पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है. लखनऊ ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि एक कैदी को यहां लाया गया था. लेकिन वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.