फ्लैट के नाम पर 20 करोड़ ठगे, दिल्ली पुलिस ने ठेकेदार बनकर पकड़ा

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली पुलिस ने पिछले 14 सालों से फरार चल रहे  कुख्यात अपराधी दत्तात्रय गणपति मोहिते को गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर अपराधी दिल्ली में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामलों में वांटेड था. मोहिते पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वह आर्थिक अपराध शाखा के चार मामलों और अमर कॉलोनी थाने के एक मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित था.

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. दिल्ली पुलिस ने कई हफ्ते तक तकनीकी निगरानी और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपी मोहिते का पीछा किया. पुलिस टीम ने स्थानीय ठेकेदार के भेष में काम करते हुए महाराष्ट्र के रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट में आरोपी मोहिते के लोकेशन को ट्रैक किया. 18 जून को छापेमारी के बाद मोहिते को बीएनएसएस की धारा 35(1)(डी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी दत्तात्रय मोहिते ने मुंबई के प्रगति वैली प्रोजेक्ट के नाम पर एक फर्जी रियल एस्टेट योजना चलाकर हजारों लोगों को ठगा. उसकी फर्म, प्रगति लैंड एंड हाउसिंग कॉरपोरेशन, ने 70 से अधिक फर्जी रियल एस्टेट कंपनियों के एजेंटों के साथ मिलकर दिल्ली में आक्रामक मार्केटिंग अभियान चलाया. जाली ब्रोशर, फर्जी प्री-लॉन्च ऑफर और भ्रामक प्रेजेंटेशन के जरिए लोगों को जमीन के मालिकाना हक, भारी मुनाफे और सरकारी मंजूरी का झांसा दिया गया.

दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने जिस फर्म का जिक्र किया उस फर्म के पास प्रोजेक्ट स्थल पर कोई जमीन नहीं थी. कोई सरकारी मंजूरी या रजिस्ट्रेशन नहीं था. 2010 तक कंपनी ने अपने कार्यालय बंद कर दिए और इसके निदेशक फरार हो गए. इस धोखाधड़ी में चेक और नकद के जरिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ठगी गई. हजारों निवेशकों को जाली दस्तावेज, फर्जी साइट प्लान और नकली अलॉटमेंट लेटर देकर ठगा गया. मोहिते को रायगढ़ कोर्ट में पेश किया गया और दिल्ली लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. वहीं इस मामले से जुड़े थानों को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है. उसे दिल्ली में संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अब उसके साथ जुड़े आरोपियों और इस बड़े नेटवर्क की पहचान के लिए जांच कर रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *