Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: सपा ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. सपा से निष्कासित किए गए विधायकों में गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं. इन तीन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से बाहर किया गया है. पिछले कुछ समय से ये तीनों बीजेपी के पाले में नजर आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में इन्होंने सपा के बजाय बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को वोट किया था.
सपा का कहना है कि उसके इस निर्णय से उसकी विचारधारा और सिद्धांतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता प्रतिबिंबित होती है. पार्टी का उद्देश्य अपने समर्थकों और आम जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा बनाए रखना है. गौरतलब है कि फरवरी 2024 में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी ने 8 उम्मीदवार और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे थे. समाजवादी पार्टी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को जीत मिली थी. जबकि, सपा के दो ही उम्मीदवार जया बच्चन और रामजीलाल सुमन जीते थे. तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन हार गए थे.
समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों और सुभासपा के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसमें राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडे के अलावा राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या भी शामिल थे. पार्टी ने डेढ़ साल बाद राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडे को पार्टी से निकाला है. अभी राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या को अच्छे व्यवहार के कारण अल्टीमेटम देकर कोई कार्रवाई नहीं की है.